GST सुधार ऐतिहासिक, हर वर्ग को राहत देने वाला फैसला–दौलत मनवानी

0
शहडोल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सिंधी समाज के अध्यक्ष दौलत मनवानी ने जीएसटी काउंसिल में लिए गए फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह सुधार गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आमजन की तकलीफों को समझते हुए टैक्स व्यवस्था को न केवल सरल बनाया है बल्कि लोगों की जेब पर पड़ने वाला बोझ भी घटाया है।
दौलत मनवानी ने कहा कि जीएसटी दरों को घटाकर केवल दो स्लैब 5 और 18 प्रतिशत करना जनता के लिए क्रांतिकारी कदम है। इससे टैक्स प्रणाली समझने में आसान होगी और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बार-बार वादा किया था कि टैक्स ढांचा सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा, और आज वही वादा पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि 175 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी घटाने का फैसला आम आदमी की थाली और जेब दोनों को हल्का करने वाला है। दौलत मनवानी ने कहा कि रोटी-पराठा, दूध और जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी समाप्त कर दिया गया है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। इसी तरह कृषि उपकरणों और किसानों की जरूरत की वस्तुओं को भी बेहद कम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
दौलत मनवानी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों और मजदूरों के हित को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, “जब किसान सस्ती मशीनें और बीज पाएंगे, जब मजदूर का राशन सस्ता होगा, तो देश की अर्थव्यवस्था अपने आप मजबूत होगी। यही सोच भारतीय जनता पार्टी की पहचान है।”
उन्होंने कहा कि घर बनाने वालों के लिए सीमेंट और निर्माण सामग्री पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे लोगों को अपना घर बनाने में सहूलियत होगी। दौलत मनवानी ने कहा कि भाजपा सरकार का यह कदम गरीबों के सपनों को सच करने वाला है।
भाजपा नेता ने कहा कि वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर टैक्स घटने से ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, “अब मोटरसाइकिल, टीवी और एसी जैसी चीजें आम आदमी की पहुंच में आएंगी। यह सुधार हर वर्ग को राहत देने वाला है।”
दौलत मनवानी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल राहत ही नहीं दे रही, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी दूरगामी सोच अपना रही है। तंबाकू और शराब जैसी हानिकारक वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाने का फैसला लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ समाज बनाने में मदद करेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुधार केवल शहरों तक सीमित नहीं है बल्कि गांव-गांव तक इसका लाभ पहुंचेगा। शहडोल और आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसानों और मजदूरों को इससे सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह भाजपा सरकार का असली सुशासन है, जिसमें गांव का किसान और शहर का व्यापारी दोनों एक साथ तरक्की करेंगे।”
दौलत मनवानी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया था, उसे निभाया है। उन्होंने कहा कि टैक्स व्यवस्था को सरल बनाकर भाजपा ने न केवल जनता को राहत दी है बल्कि व्यापारियों के लिए भी वातावरण आसान किया है। उन्होंने कहा, “अब कारोबार करने वालों को भी प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।”
भाजपा नेता ने कहा कि शेयर बाजार और उद्योग जगत ने भी इस सुधार को सकारात्मक रूप से लिया है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले महीनों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश की जीडीपी में मजबूती आएगी। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार का हर कदम जनहित और राष्ट्रहित में होता है। यही वजह है कि देश की जनता आज विश्वास के साथ भाजपा का समर्थन करती है।”
दौलत मनवानी ने कहा कि शहडोल समेत पूरे देश में जीएसटी सुधार को आमजन की राहत और विकास का नया अध्याय माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन अब स्पष्ट रूप से धरातल पर उतर रहा है। भाजपा सरकार गरीब से गरीब आदमी की थाली और घर तक राहत पहुंचाने में सफल रही है।
उन्होंने कहा, “यह केवल सुधार नहीं बल्कि नई आर्थिक क्रांति है। भाजपा सरकार ने देश को जिस राह पर आगे बढ़ाया है, वह आने वाली पीढ़ियों को भी मजबूती देगा। टैक्स का बोझ घटाकर भाजपा ने जनता का विश्वास और मजबूत कर दिया है। यह सुशासन का सच्चा उदाहरण है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed