एसडीएम सपना त्रिपाठी द्वारा अवैध रुप से खाद के विक्रय और भण्डारण के विरुद्ध की गई छापामार कार्यवाही
एसडीएम सपना त्रिपाठी द्वारा अवैध रुप से खाद के विक्रय और भण्डारण के विरुद्ध की गई छापामार कार्यवाही
कटनी ॥ ढीमरखेड़ा अनुविभाग के अन्तर्गत दशरमन और मुड़वारी में एसडीएम सपना त्रिपाठी द्वारा अवैध रुप से खाद के विक्रय और भण्डारण के विरुद्ध की गई छापामार कार्यवाही में मुड़वारी में नंद काछी और सुनील काछी को निरस्त लायसेन्स के बावजूद खाद विक्रय करने पर घर और गोदाम मिलाकर 4 स्थानों को सील कर दिया गया है। जिले में बिना लायसेन्स और अनाधिकृत रुप से उर्वरक, बीज, कीटनाशक के विक्रय और भण्डारण के विरुद्ध उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण अधिनियम के तहत सघन जांच की कार्यवाही की जा रही है।