आधा निर्माण, निकाली राशि, परेशान ग्रामीण
सीसी सड़क निर्माण में हुई धांधली
शहडोल। गांव के विकास के लिए सरकार ने जिन पंचायतों को अपने अपने गांव की जिम्मेदारी दी है और वह किस प्रकार गांव को गर्त में डाल रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चांपा में देखा जा सकता है। यहां के ग्रामीण लोग कीचड़ में चलने के लिए कई वर्षों से मजबूर हैं, ग्राम पंचायत चांपा के पीपर टोला मोहल्ले में कुछ दिनों की बारिश ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है हल्की बारिश शुरू नहीं हुए की लोगों के चलने की दिक्कत होने लगी है।
निकाल लिया पूरा पैसा
ग्रामीणों ने बताया कि इस मोहल्ले में सीसी रोड का निर्माण आधा अधूरा पड़ा है, लोगों का कहना है कि मोहल्ले में 1 जनवरी 2017 को सीसी रोड का सोहन सिंह के घर से रमाशंकर द्विवेदी के घर तक 260 मीटर रोड स्वीकृत हुआ जिसकी राशि 628000 है लेकिन हमारे यहां मार्च 2020 के पहले 100 मीटर के करीब लगभग निर्माण कार्य करा कर उसका पूरा पैसा ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव के द्वारा द्वारा निकाल लिया गया है और सड़क का निर्माण कर आधा अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे लोगों को चलने में बहुत दिक्कत हो रही है, बरसात में गांव के लोग आए दिन कीचड़ से होते हुए आते-जाते हैं, हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं जो स्कूल कीचड़ से होकर जाते हैं।
ग्राम पंचायत से नदारत सचिव
ग्रामीणों ने बताया कि अपनी समस्या का निराकरण के लिए आए दिन जरूरतमंद पंचायतों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं, इतना ही नहीं ग्राम पंचायत चांपा के नवा टोला एवं अन्य मोहल्ले में भी रोड की दिक्कत आ रही है, तो कहीं प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसे मांगने की भी आरोप लग रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां की सचिव नीलम तिवारी कभी भी ग्राम पंचायत नहीं आती हैं और कभी कभार आती हैं, तो मोहल्ले वालों की समस्याएं तक सुनती नहीं है।
इनका कहना है
10 से 15 दिन में सड़क निर्माण का कार्य चालू करा दिया जायेगा, जिससे शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जायेगा।
नीलम मिश्रा
सचिव
ग्राम पंचायत चांपा