स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंप महाप्रबंधक से मिलने का मांगा समय, शुक्रवार को सलैया रेल्वे स्टेशन हो रहा महाप्रबंधक का आगमन
स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंप महाप्रबंधक से मिलने का मांगा समय, शुक्रवार को सलैया रेल्वे स्टेशन हो रहा महाप्रबंधक का आगमन
रीठी/कटनी।। शुक्रवार को कटनी-बीना रेल खण्ड के सलैया रेल्वे स्टेशन पर महाप्रबंधक का आगमन हो रहा है। गुरुवार को रेल संघर्ष समिति व क्षेत्र वासियो ने सलैया स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर महाप्रबंधक से मिलने के लिए समय प्रदान करने की मांग की है। रेल संघर्ष समिति व ग्रामीण जनों ने बताया कि सवारी गाड़ी बंद होने से उन्हे भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जन महाप्रबंधक से मुलाकात कर सवारी गाड़ी चालू कराने की मांग को लेकर मुलाकात करना चाहते हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान जीतेन्द्र अग्रवाल, अमजद खान, अजहर, आकाश, समीर, राजकुमार, सचिन, छोटू सहित रेल संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।