कांग्रेस संगठन में मेहनत और निष्ठा का सम्मान शशांक गुप्ता ‘गोलू’ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, रीवा–सतना के बने प्रभारी

0

कांग्रेस संगठन में मेहनत और निष्ठा का सम्मान
शशांक गुप्ता ‘गोलू’ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, रीवा–सतना के बने प्रभारी
कटनी।। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, इंदिरा भवन, शिवाजी नगर भोपाल के पत्र क्रमांक 011/SM/53 दिनांक 13 दिसंबर 2025 के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग में संगठनात्मक दायित्वों का पुनर्गठन किया गया है। इस क्रम में पार्टी के प्रति सतत समर्पण, सक्रियता और उत्कृष्ट कार्यशैली को दृष्टिगत रखते हुए शशांक गुप्ता ‘गोलू’ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग में प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत रहे शशांक गुप्ता ‘गोलू’ को उनके निरंतर सक्रिय योगदान और संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर पदोन्नत किया गया है। साथ ही उन्हें रीवा एवं सतना जिलों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, शशांक गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा, जनहितकारी नीतियों एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन के पक्ष में मजबूती से खड़े रहना उनकी कार्यशैली की पहचान रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में शशांक गुप्ता अब विभागीय कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हुए रीवा और सतना जिलों में संगठन को डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। संगठन को पूर्ण विश्वास है कि वे कांग्रेस की रीति-नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाते हुए पार्टी को नई मजबूती प्रदान करेंगे।
कांग्रेस नेतृत्व ने आशा व्यक्त की है कि शशांक गुप्ता ‘गोलू’ आगे भी निष्ठा, लगन और अनुशासन के साथ कार्य करते हुए संगठन के विश्वास पर खरे उतरेंगे और पार्टी को जनसमर्थन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed