भक्ति और आस्था के रंग में रंगा हरे माधव दरबार, सतगुरु पर्व श्रद्धा के साथ सम्पन्न महापौर प्रीति सूरी सहित जनप्रतिनिधियों ने किए बाबा ईश्वर शाह जी के दर्शन, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था
भक्ति और आस्था के रंग में रंगा हरे माधव दरबार, सतगुरु पर्व श्रद्धा के साथ सम्पन्न
महापौर प्रीति सूरी सहित जनप्रतिनिधियों ने किए बाबा ईश्वर शाह जी के दर्शन, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था
कटनी।। माधवनगर स्थित हरे माधव दरबार साहब प्रांगण में 14 एवं 15 जनवरी को आयोजित सतगुरु पर्व इस वर्ष भी गहन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय आयोजन के दौरान दरबार साहब आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बना रहा, जहां देशभर से आए श्रद्धालु सतगुरु की वाणी और दर्शन से भावविभोर दिखाई दिए। सतगुरु पर्व के अवसर पर नगर की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं पार्षदों के साथ हरे माधव दरबार पहुंचीं। उन्होंने सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति रही।
पर्व में मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु दरबार साहब पहुंचे। श्रद्धालुओं की निरंतर आवाजाही से संपूर्ण क्षेत्र भक्ति, सेवा और अनुशासन के वातावरण से सराबोर रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत सत्संग, प्रवचन एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ सहभागिता की।
आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। सतगुरु पर्व ने आध्यात्मिक साधना के साथ-साथ सामाजिक एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देकर सभी को प्रेरित किया।