जिला अस्पताल में महिलाओं हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
अनूपपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां जिला अस्पताल में आज 8 मार्च को प्रात: 11 बजे से 5 बजे तक महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच उपरांत एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सरवाईकल, ब्रेस्ट, ओरल कैंसर तथा रजोनिवृत्ति से संबंधित समस्याओं की जांचकर उपचार हेतु चिन्हित किया जाएगा। महिला स्वास्थ्य शिविर में शासकीय विभागों में कार्यरत समस्त महिला अधिकारियों एवं महिला कर्मचारियों के भी स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।