230 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, पुलिस अधीक्षक के निर्देश जिला अस्पताल की टीम नें किया निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

0

230 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, पुलिस अधीक्षक के निर्देश जिला अस्पताल की टीम नें किया निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

कटनी ॥ पुलिस लाईन स्थित खेल मैदान में मंगलवार को पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 230 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों ने अपना चैकअप कराया । पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर रक्षित केन्द्र में जिला अस्पताल की टीम डॉ. यशवंत वर्मा , डॉ राममणि पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ अमित प्यासी, डॉ एडलीना मूर्ति एवं बाबा माधवशाह हास्पिटल के डॉ.आयुष भाषानी (MBBS,), डॉ.सुजाता त्रिपाठी (MBBS,MS) OBGY, GYNECOLOGIST, डा. संगीत मोहन द्विवेदी ( B.A.M.S.) एवं डॉ. शैफाली गुप्ता के सहयोग से पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 230 अधिकारी,कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की हृदय से सम्बंधित जांच ईसीजी, रक्त शर्करा, ब्लड शुगर एंव ब्लड प्रेशर, थाईरॉईड, किडनी की जांच, नेत्र सम्बंधित जांचे की गयी तथा निदान एवं चिकित्सकीय सलाह दी गयी।
इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिया गया। इसके साथ ही चिकित्सकों ने दवा व मरीजों को खान पान आदि सहित आवश्यक व्यायाम करने की सलाह दिया गया। चिकित्सीय दल में नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय सहित नर्सिंग एवं फार्मासिस्ट स्टॉफ की उपस्थिति रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया द्वारा शिविर में पधारें सभी डॉक्टरों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वस्थ रहना चाहिए-पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। खासकर पुलिसकर्मियों का स्वस्थ रहना तो और भी जरूरी है। लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें स्वस्थ रहना चाहिए। इस अवसर पर एसपी ने स्वास्थ्य शिविर में सभी डॉक्टरों का उनके अमुल्य समय पुलिस एवं उनके परिवारजनों को देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। एसपी श्री रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर तो हर जगह आयोजित होते रहते हैं लेकिन यह स्वास्थ्य शिविर मुख्य रूप से पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित किया गया है क्योंकि पुलिस कर्मचारी के लिए अत्यंत व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाना मुश्किल हो जाता है। इस प्रकार के मेडीकल कैम्प के आयोजन से समय रहते हमारे पुलिस परिवार के लोग गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। उन्हें प्राथमिक स्तर पर ही बीमारी की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे वह समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ्य रह सकते हैं। हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में इस तरह के स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहे, साथ ही स्वास्थ्य शिविर में जिन पुलिसकर्मी को जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी होना पता चलता है तो विभाग द्वारा उसके बेहतर इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, डीसीपी आजाक प्रभात शुक्ला, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहें। सभी जवानों ने उत्साह के साथ अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed