अमीरगंज गौशाला मे पशुओं का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
अमीरगंज गौशाला मे पशुओं का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
कटनी।। अमीरगंज गौशाला में पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण हेतु व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही हैं। विगत दिवस महापौर द्वारा गौशाला निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में गौशाला में रह रहे गोवंश के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पशुओं की सामान्य जांच के साथ-साथ आवश्यक उपचार, दवाइयां एवं पोषण संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। नगर निगम प्रशासन द्वारा गौशाला में स्वच्छता, चारा-पानी, शेड एवं सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है, जिससे गोवंश को सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।