स्वास्थ्यकर्मियो ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

0

शहडोल। संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। संविदा स्वास्थ्य
कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला इकाई के द्वारा तीन दिन पहले कलेक्टर और सीएमएचओ को पत्र देकर इस
आंदोलन की सूचना दे दी थी। इनकी सबसे महत्वपूर्ण मांग नियमित करने की है। प्रांतीय अध्यक्ष संविदा स्वास्थ्य
कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के लगभग 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर
अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। जिले में इन संविदा कर्मचारियों की संख्या लगभग 700 है।
सोमवार को इनमें से 70 प्रतिशत संविदा कर्मचारी अपना काम बंदकर हड़ताल में कूद गए हैं।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष तिवारी के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर
धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आंदोलन में सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हो
गए हैं जिसके चलते न केवल स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था पहले ही दिन गड़बड़ा गई बल्कि कार्यालयीन कार्य भी
प्रभावित हो रहा है। जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर 19 दिसंबर सोमवार से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है, जो
प्रांत के निर्देश तक जारी रहेगा।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष का कहना है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य राज्यों की
भांति नियमित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पुन: बहाली एवं
समस्त निष्कासित साथियों की वापसी होना चाहिए। इनका कहना है कि इन मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के
आव्हान पर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल की शुरूआत हो गई है जो आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed