ढीमरखेड़ा के पिंडरई गांव कें जंगल में मिला नरकंकाल, पिन्डरई निवासी महेंद्र चौधरी पिता तुहीराम उम्र 35 वर्ष युवक के रूप में नरकंकाल की पहचान पेन्ट चप्पल से की गई, जांच में जुटी पुलिस
ढीमरखेड़ा के पिंडरई गांव कें जंगल में मिला नरकंकाल, पिन्डरई निवासी महेंद्र चौधरी पिता तुहीराम उम्र 35 वर्ष युवक के रूप में नरकंकाल की पहचान पेन्ट चप्पल से की गई, जांच में जुटी पुलिस
कटनी ॥ ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिडरई गांव के समीप जंगल में बुधवार को एक नर कंकाल मिला जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण नर कंकाल देखने को जंगल पहुंच गए थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिन्डरई के जंगल में नर कंकाल मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली नर कंकाल की शिनाख्त पिन्डरई निवासी महेंद्र चौधरी पिता तुहीराम उम्र 35 वर्ष के रूप में युवक की पहचान पेन्ट चप्पल से की गई । युवक के परिजनों ने बताया कि 14 जुलाई को दोपहर घर से गुटका लेने के लिए घर से निकला था जिसकी खोजबीन की गई लेकिन जब आसपास नहीं मिला तो दूसरे दिन ढीमरखेड़ा थाना में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । जिसका नरकंकाल 27 जुलाई को दोपहर में जंगल में मिला ! पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
गुटका लेने के लिए निकला था युवक
पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई की दोपहर महेन्द्र चौधरी घर से गुटका लेने के लिए निकला था। लेकिन रात तक वापस नहीं आया। दूसरे दिन उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में लिखाई गई। इस बीच 27 जुलाई को गांव के ही जंगल में एक नरकंकाल मिलने की सूचना मिली।
नरकंकाल को मेडिकल जबलपुर भेजा गया
नरकंकाल को उमारियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया जहाँ पदस्थ बीएमओ डाक्टर सुनील पाराशर के द्वारा नरकंकाल को मेडिकल जबलपुर भेजा गया ।