Hello…….100 डायल से बोल रहे हैं सुनिए मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है…

0

 

हंड्रेड डायल से बोल रहे हैं सुनिए मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है…
(शुभम तिवारी)
शहडोल। सोमवार को जब हंड्रेड डायल के कॉल सेंटर में शहडोल की लोकेशन से काल पहुंचा और सामने से बोलने वाले व्यक्ति ने अपना नाम गुड्डा बैगा बताते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया, गंभीर विषय होने के कारण तत्काल ही उसकी लोकेशन ट्रेस कर कंट्रोल रूम भोपाल से यह सूचना कंट्रोल रूम शहडोल होते हुए कोतवाली अतर्गत लगी हंड्रेड डायल तक पहुंची।

हंड्रेड डायल के कर्मी जब लोकेशन के आधार पर ग्राम कठौतिया पहुंचे तो उन्हें गांव में गुड्डा बैगा नामक युवक को ढूंढने में पसीने छूट गए गांव वालों से काफी पूछताछ की गई, लेकिन गुड्डा बैगा नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला, साथ ही आसपास ग्रामीणों से यह भी पूछा गया कि यहां किसी की हत्या हुई है इस संदर्भ में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिले तो पुलिस की परेशानी और बढ़ गई।

इसी बीच के 100 डायल कर्मचारियों ने कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी और जब गुड्डा बैगा तथा जिस नंबर से कॉल किया गया था उसे ट्रेस किया जाने लगा तो यह बात सामने आई कि इस नंबर से पहले भी हंड्रेड डायल में दुर्घटना हत्या लूट जैसे कई काल आए हैं, हालांकि जब भी पुलिस इन कॉल को अटेंड करने मौके पर पहुंची तो यह बात सामने आई कि काल फर्जी थे, यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने कुछ राहत महसूस की ,

लेकिन उसके पास गुड्डा बैगा का एक अनसुलझा नाम और 10 अंकों का मोबाइल नंबर था जिसके आधार पर उसे उस व्यक्ति तक पहुंचना अब जरूरी हो गया था, जो बीते लंबे अरसे से पुलिस को गुमराह कर रहा था, हंड्रेड डायल में काम कर रहे हैं कर्मचारी ने लोकेशन के आधार पर गांव पहुंचकर व्यक्ति को तलाशना शुरू किया।

मजे की बात तो यह रही कि हंड्रेड डायल के कर्मी जब गाँव मे नम्बर और गुड्डा को तलाश रहे थे तो वे सीधे फर्जी मोबाइल वाले गुड्डा बैगा से जा मिले और उससे गुड्डा के बारे में पूछा तो ग्रामीण ने बताया कि उसका नाम राकेश बैगा है गुड्डा बैगा को वह नहीं जानता, जिसके बाद हंड्रेड के कर्मी ने गाड़ी वहां से रवाना कर खुद गांव के ही सामने वाले घर में छुप कर बैठ गया और भोपाल से मिले उक्त नंबर पर कॉल किया गया तो रिंगटोन राकेश के घर से सुनाई देने लगी, काफी देर के इंतजार के बाद राकेश उर्फ गुड्डा बैगा बाहर निकला, तो पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसे कोतवाली थाने लाया गया, इसी बीच गुड्डा बैगा के परिवार जन और अन्य ग्रामीण उसे माफ करने की गुजारिश पुलिस से करने लगे ग्रामीणों की गुजारिश और कथित गुड्डा उर्फ राकेश के द्वारा लगातार माफी मांगने के बाद कोतवाली पुलिस ने उसे पूरे मामले का एक शपथ पत्र वह माफीनामा बनवा कर उसे छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed