तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चालक सहित चार लोगों को आई चोट गुरूवार को दोपहर लगभग तीन बजे रीठी मुहांस के बीच पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चालक सहित चार लोगों को आई चोट
गुरूवार को दोपहर लगभग तीन बजे रीठी मुहांस के बीच पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
कटनी/रीठी।। गुरूवार को दोपहर लगभग तीन बजे मुहांस की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए अग्रवाल पेट्रोल पंप की समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार के चालक सहित कार में सवार अन्य लोगो को व मोटरसाइकिल सवार को भी मामूली चोटें आ गई। जिन्हे डायल 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी मे भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध मे हासिल जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे रीठी व मुहांस के बीच अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप मुहांस की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार क्रमांक यूपी 90 भी 6607 पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल मे पेट्रोल डलवाकर रीठी की ओर जा रहे देवरी खुर्द निवासी साहब लाल पटेल पिता जमुना पटेल को जोरदार टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जाकर पलट गई। बताया गया कि कार में यूपी के बांधा जिले का एक सोनी परिवार रीठी के मुहांस मंदिर आया हुआ था। जो मुहांस मंदिर से लौटते समय घटना का शिकार हो गया। घटना में कार चालक अंकित पिता अरविंद तिवारी, रामकिशोर, प्रयांजली, साधवला, ममता सोनी व मोटरसाइकिल सवार साहब लाल घायल हो गए। जिन्हे रीठी थाने के डायल 100 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी पहुंचाया गया।