बिना टीपी के लाइम स्टोन पत्थर से ओवरलोड हाइवा वाहन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम विजयराघवगढ़ ने की कार्यवाही
बिना टीपी के लाइम स्टोन पत्थर से ओवरलोड हाइवा वाहन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम विजयराघवगढ़ ने की कार्यवाही
कटनी। जिले में ओवरलोडेड वाहनों और बिना टीपी के अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में भटूरा खदान से बडारी की ओर जा रहे हाइवा वाहन को ज़ब्त किया गया है। एस डी एम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई ने बिना टीपी के लाइम स्टोन पत्थर से ओवरलोड हाइवा वाहन नंबर सीजी-पी4-सी 8040 को खनिज के अवैध परिवहन पर ज़ब्त कर कैमोर पुलिस थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया है। ग्राम बडारी थाना कैमोर निवासी वाहन चालक का नाम राजकुमार यादव पिता गैवी नाथ यादव उम्र 52 वर्ष है। जबकि हाइवा वाहन के मालिक का नाम सागर पांडेय पिता विनोद पांडेय निवासी ग्राम बडारी पुलिस थाना कैमोर है।