हिंदू-मुस्लिम एकता मंच ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

उमरिया। हिंदू-मुस्लिम एकता मंच उमरिया द्वारा हरदा जैसी उमरिया में भी गंभीर हादसा होने की आशंका को लेकर, आरोपी को गिरफ्तार करने व धार्मिक चौक से अबैध कब्जा को हटाने को लेकर महामहिम राजपाल के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि वार्ड नं.-4 में संचालित जन्नत पेट्रोल पम्प शासन-प्रशासन व विभाग को गुमराह कर गलत जानकारी देकर कूटरचित तरीके से अधिकारियों व कर्मचारियों से सांठगाठ कर पेट्रोल पम्प स्धापित करने हेतु शासन की गाइड लाइन व नियम कानून की घज्जियां उड़ाते हुए जन्नत पेट्रोल पम्प को अनापत्ति प्रमाण-पत्र दी गई। हरदा की तरह उमरिया में भी हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है विद्यार्थियों का जीवन हादसे के मुहाने पर खड़ा है वार्डवासियों व नगरवासियों द्वारा बार-बार श्रीमान कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर जन्नत पेट्रोल पम्प को जारी की गई अनापत्ति प्रमाण-पत्र को निरस्त कर पेट्रोल पम्प को सील करने की मांग की जा रही है पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही करने से स्कूल के विद्यार्थियों का जीवन खतरे में पड़ता नजर आ रहा है किसी अप्रिय घटना से जन-धन की हानि होने से बचने हेतु जन्नत पेट्रोल पम्प पर कार्यवाही होना अतिआवाश्यक है क्यों कि पेट्रोल पम्प संचालन हेतु शासन-प्रशासन की जो गाइड लाईन है उसके विपरीत जाकर जन्नत पेट्रोल पम्प को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी की गई है जिसकी जांच कराकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र निरस्त कर जन्नत पेट्रोल पम्प को सील किया जाए व शासन-प्रशासन, विभाग को झूठी जानकारी देकर व गुमराह कर कूटरचित तरीके से पेट्रोल पम्प संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र हासिल करने वाले जन्नत पेट्रोल पम्प के संचालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपी मो. आरिफ 14 अक्टूबर 23 को घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने पर एफ.आई.आर. दर्ज है पर पुलिस से सांठ-गांठ कर माननीय न्यायलय में अभियोग पत्र पेश नहीं किया जा रहा है जिस कारण आरोपी के हौसले बुलंद हैं और मुकदमा वापस लेने का नाजायज़ दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है।आरोपी को गिरफ्तार किया जाए व माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि न्यायालय तहसीलदार नजूल बांधवगढ़ उमरिया द्वारा 17 जनवरी को राजस्व प्रकरण क्र.-006/अ-68/2023-24 में बेदखली आदेश पारित किए जाने पर भी आज दिनांक तक धार्मिक चौक पर किए गए अबैध निर्माण को हटाया नहीं गया है धार्मिक चौक से अबैध निर्माण हटाकर धार्मिक चौक को स्वतंत्र कराने की मांग की गई। ज्ञापन सौपते मो. असलम शेर, कृष्ण कांत तिवारी, नसरीन बानो, विनय कुमारी वर्मा, करीमुद्दीन, शुभम प्रजापति, प्रदीप बैगा, पवित्र झरिया, दीन मो., सोमालाल बैगा, सत्यम द्विवेदी, शरीफुद्दीन, आकाश द्विवेदी, यालम खान, शंकर रजक, पुष्पेंद्र महार, आदर्श द्विवेदी, मनोज चौधरी, शिवम यादव, नूर मोहम्मद शाह, रमाकांत, इसम खान, प्रशांत, श्यालस खान, सरताज खान, परसादी कोल, रोहित सेन, गणेश सिंह, आकाश प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, आजम खान, राजकुमार प्रजापति, मोनी बर्मन, रिया यादव, काजल कोल, मधु कोल, आरती शुक्ला, अंकिता सिंह, प्राची, मुस्कान आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed