वैश्य महासम्मेलन का होली मिलन समारोह संपन्न

ब्यौहारी। क्षेत्रीय महिला इकाई द्वारा 3 अप्रैल को अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चन्द्रप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की गई। इसके पश्चात महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चंद्रप्रकाश गुप्ता, प्रिया आशीष जैन एवं राजकुमारी अशोक गुप्ता द्वारा दीपप्रज्वलन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना चन्द्रप्रकाश गुप्ता के द्वारा किया गया। श्रीमती रेखा आकाश गुप्ता एवं अंजली अमित गुप्ता के द्वारा राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई और सभी सदस्यो ने राधा-कृष्ण के साथ फूलो से होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।
श्रीमती आरती आशुतोष जैन, आरती रामजी गुप्ता, प्रिया आशीष जैन, वर्षा प्रदीप गुप्ता, सुधा विनोद गुप्ता एवं सपना राजकमल जैन द्वारा आगे के कार्यक्रम के लिए अपने विचार रखे गए। महिला सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया। अंत मे महामंत्री श्रीमती राजकुमारी गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।