प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का गृह प्रवेश कार्यक्रम

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। आज दिनॉक 15 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 16 फरवरी को प्रात: 11 बजे गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उत्कविषय की जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द कुमार नागदेवे ने देते हुए बताया कि मिन्टो हॉल भोपाल से वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा। नागदेवे ने बताया कि अनूपपुर जिले में लगभग 4763 नवनिर्मित आवासों के गृह प्रवेश् के लिए आवश्यक मापदण्ड की तैयारी की जा रही है। प्रदेश स्तर से प्रसारित वर्चुअल वीडियो से जोडऩे आवास योजना के हितग्राहियों को उक्त कार्यक्रम में भागीदारी सुनिष्चित करने, सभी ग्राम पंचायतों को लाईव कनेक्ट करने के विस्तृत निर्देष दिए गए हैं।