प्रधानमंत्री आवास योजना के ई.डव्ल्यूएस हितग्राहियों को गृहप्रवेश।
प्रधानमंत्री आवास योजना के ई.डव्ल्यूएस हितग्राहियों को गृहप्रवेश।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रेमनगर बस्ती में नवनिर्मित ई.डव्ल्यू एस आवासों के 112 हितग्राहियों को आधिपत्य प्रदान किया जा रहा है। नोडल अधिकारी श्री अनिल जायसवाल नें जानकारी देते हुए बताया कि स्थल पर जनसुविधा एवं आदर्श काॅलोनी की परिकल्पना एवं हितग्राहियों की सुविधा की दृष्टि से सडक, नाली, बिजली, पानी, पार्क आदि सुविधाओं के भी विकास कार्य कराए गए है। जो भी विकास कार्य कराये गए है उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान भी रखा गया है। कटनी नगर निगम का नाम अब प्रदेश की ऐसी चुनिंदा नगर निगमों में शामिल हो गया है जिन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कर हितग्राहियों को आवासों का आधिपत्य प्रदान कर लाभान्वित कर रही है।