होमगार्ड नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन स्थापना दिवस मनाया

उमरिया। कार्यालय डिस्टिक कमांडेंट होमगार्ड उमरिया में 77वे होमगार्ड नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन स्थापना दिवस कार्यक्रम एस. पी. तिवारी सेवानिवृत्त जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं डायरेक्टर जनरल होमगार्ड के संदेश का वाचन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी के व्दारा किया गया। परेड कमांडर राहुल कुमार साहू के द्वारा सलामी दी गई तथा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त लांस नायक मुन्नी लाल तथा कार्यालय की समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वयंसेवी होमगार्ड जवान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा होमगार्ड तथा एसडीआरएफ द्वारा वर्षा काल में किए गए कार्यों की सराहना की गई।