गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा जिगना में डीएनएम मॉडल लागत 1.58 करोड़ का शिलान्यास किया
विक्रांत तिवारी
शहडोल । मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास का (डीएनएम) मॉडल जिसकी लगात 1 करोड़ 58 लाख रूपये है ग्राम पंचायत जिगना पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में शिलान्यास किया। इस दौरान गृह मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत जिगना को अनेकों सौगातें दी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत जिगना के ग्रामीणों द्वारा कई शिकायतों का भी निराकरण किया एवं संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि कल सोमवार को 11 बजे शिविर लगाकर सभी ग्रामवासियों की शिकायतों का निराकरण किया जाए साथ ही जिन शिकायतों का निराकरण करने में समय लगे उन व्यक्तियों को समझाईश देकर उचित समय दिया जाये जिससे वह वार-वार परेशान न हो। यदि इस काम में कोई लापरवाही वरती जायेगी तो उस अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत जिगना पहुंचने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस भीषण कोरोन-19 की महामारी में भी प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद की है। हमारी सरकार ने गरीबों एवं किसानों को भी हर संभव मदद पहुंचाई है साथ ही हमारी सरकार ने गरीबों को मिलने वाले राशन को एडवांस में तीन का राशन दिया जिससे वह भूखे नहीं सोए। हमने इस बीमारी में प्रत्येक बाहर से आने वाले व्यक्ति को गतंव्य स्थान तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी प्रत्येक व्यक्ति को चाहे उसके पास पात्रता पर्ची हो या न हो उसे राशन मिलेगा।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की जिगना से निचरौली तक सड़क मार्ग के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य सड़कों से भी जिगना को मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव का वातावरण ऐसा जीवन है जो शुद्ध एवं स्वस्थ्य रखता है और भारत की संस्कृति को उजागर करता है। इसी वजह से हमारे दतिया एवं दतिया के ग्रामों पर पीताम्बरा माई की कृपा होने पर कोरोना का कम असर हुआ है। उनहोंने कहा कि आने वाले दिनों में भी हमारी सरकार तीन माह का राशन और देगी। उन्होंने कहा कि मैं तो जनता का सेवक हॅू और सेवा करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। मेरी कल्पना है कि प्रत्येक गांव की कायापलट हो एवं हर गांव में विकास हो। कार्यक्रम में श्री विपिन गोस्वामी द्वारा दतिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, प्रदीप अग्रवाल, आशाराम अहिरवार, कमलू चौबे, प्रमोद पुजारी, अतुल भूरे चौधरी, धीरू दांगी, सतीष यादव, विनय यादव, योगेश सक्सैना, मुलू उपाध्याय, कल्लू यादव, मातादीन, अमित महाजन, रजनीश, शेर सिंह, बंटी द्धिवेदी, रिंकू मिश्रा, विवेक मिश्रा, रविन्द्र सिंह परमार, अरविन्द, बल्लू द्धिवेदी, जगदीश, विवेक शिवहरे, जगदीश, विनोद कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
गृहमंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों का सम्मान किया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ग्राम पंचायत जिगना पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र एवं शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया और उन्होंने कहा कि यह सब लोग हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे आशा है आगे भी यह लोग अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा से करते रहेंगे।
इस दौरान सर्वश्री महेन्द्र सिंह, धूप सिंह यादव, काशीराम, धनीराम, रमेश वंशकार, भगवान, वंशी रजक, बल्लू कुशवाह, प्यारेलाल, पत्रकारों में मनोज गोस्वामी, तत्वज्ञ सिंह, अशोक शर्मा, संजय तिवारी, गणेश सांवला, किशन पाठक, रमाकांत मिश्रा, पंकज मोर, निसार खांन, ओपी साहू, रजनी लिटौरिया, हनीफ खांन, संजय दांतरे, जगत शर्मा, रविन्द्र कुशवाहा, रविदीप लिटौरिया, अमित महाजन, अनुराग सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव आदि पत्रकार तथा वरिष्ठनागरिकों का सम्मान किया।