गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा उरांव आदिवासी समुदाय भवन का भूमिपूजन किया
विक्रांत तिवारी
दतिया । मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज रविवार को रावतपुरा कॉलेज कन्या विद्यालय के पास 10 लाख की लागत से बनने वाले उरांव आदिवासी समुदाय भवन का विधिवत भूमिपूजन किया। यह सामुदायिक भवन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाया जायेगा। जिससे आदिवासी लोगों को समुचित लाभ मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि इस समाज को भी सामुदियक भवन मिल जायेगा जिससे समाज का स्तर बड़ेगा। इस सामुदायिक भवन से आदिवासी समाज को एवं आसपास के लोगों को काफी लाभ होगा।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, श्री धीरू दांगी, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री विजय झण्ड़ागुरू, श्री विनय यादव, श्री महावीर भगत, श्रीमती सेवती भगत, श्री रामेश्वर पटैल, श्री बीसी इक्का, श्री जूनस इक्का, श्री लक्ष्मण कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री अशोक भगत, विमला देवी, श्री महावीर भगत, श्री सुनील दुबे, एसडीएम दतिया श्री अशोक सिंह चौहान, श्री राजेश खरे, श्री अनिल गौतम, श्री संतोष शर्मा, श्री सतेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपिस्थत रहे।