गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

0

शहडोल। नगर परिषद बरगवां अमलाई में ध्वजारोहण कर पूरी गरिमा के साथ गणतंत्र दिवस समारोह 2024 मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने अमर शहीदों का पुण्य स्मरण कर देश भक्ति की शपथ ली। इस अवसर पर भारतीय गणतंत्र के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया। इसके बाद गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन कर विविध क्षेत्रों में सेवा व दक्षता का प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया गया। इनमें से क्षेत्र के ऐसे लोगों के परिजनों का सम्मान किया गया, जिन्होने पूर्व में अयोध्या मंदिर जाकर कार सेवा की थी। इनमें से जो कार सेवक जीवित नहीं हैं उनके परिजनों को मंच पर बुलाकर शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया और स्मृति स्वरूप मोमेन्टो प्रदान किया गया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कक्षा पांचवी, आठवीं, 10वीं 12वीं में अध्यनरत (पासिंग ईयर 2023 )बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उन बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष के विशेष प्रयासों से नगर के कुछ भूमिहीन नागरिकों को भू अधिकार पट्टा उपलब्ध कराकर वितरण किया गया। अंतत: सभी नगर परिषद अंतर्गत सफाई कर्मी या सफाई मित्रों को भी मंच पर गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed