पदोन्नति के बाद स्टार लगाकर किया गया सम्मानित

0

बी एल सिंह

अनूपपुर/डोला– चचाई थाना में पदस्थ थाना प्रभारी बी एन प्रजापति की पदोन्नति के बाद अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एम एल सोंलकी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन जी द्वारा स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग द्वारा लगातार किये गए प्रमोशन से पुलिस विभागीय अमला काफी खुश दिखा

*बी एन प्रजापति की 1980 में हुई थी पुलिस विभाग में पदस्थापना*

दिनांक 25/11/1980 में आरक्षक के पद पर जिला सीधी में बीएन प्रजापति की पदस्थापना की गई थी जिसमें 8 वर्ष अपने कार्य का निर्वहन करने के उपरांत पुलिस विभाग द्वारा 1988 में उन्हें प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति की गई जिस पर उनके द्वारा जिला सीधी के कई स्थानों में अपनी सेवाएं दिया गया साथ ही वर्ष 2007 में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होकर जिला सीधी से रीवा के लिए स्थानांतरण किया गया जहां रीवा अंतर्गत थाना रामपुर कर्चुलियान में भी अपनी सेवाएं दिये वर्ष 2007 में हुए स्थानांतरण पर अनूपपुर जिला के कोतमा थाना में पदस्थापना की गई जहां विगत 5 वर्ष तक अपनी सेवा देते रहे जहाँ इनके कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहे।

*2012 में उपनिरीक्षक के पद पर कि गई थी पदोन्नति*

उपनिरीक्षक बनने के बाद शहडोल जिले के जयसिंनगर व बुढ़ार थाने में विगत 6 वर्ष तक सेवा देने के उपरांत 2019 में पुनः अनूपपुर स्थानांतरण होने पर चचाई थाने में 1 वर्ष तक सेवा देने के उपरांत जुलाई 2019 में रामनगर थाना प्रभारी के पद पर विगत 13 माह तक सेवा देकर इनके द्वारा कई लंबित मामले व 420 के मामलों में कार्यवाही की गई। इसी प्रकार पुलिस विभाग में हुए फेरबदल में 30/11/2020 को थाना प्रभारी चचाई का कार्यभार सौंपा गया जहाँ विभाग द्वारा किए गए तबादलों में बी एन प्रजापति को कार्यवाहक निरीक्षक की पदोन्नति होने पर पीटीएस उमरिया के लिए स्थानांतरण किया गया जो पीटीएस उमरिया से संशोधन के उपरांत जिला अनूपपुर के लिए दिनांक 12 मई 2021 को हुआ। वर्तमान में निरीक्षक के पद पर थाना चचाई में अपनी सेवायें दे रहे हैं वही चचाई थाने में पदस्थ समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा बी एन प्रजापति जी की निरीक्षक बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed