रामनगर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा,पांच की मौत, दो गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो झिरियाटोला से ग्राम बेलिया की ओर आ रही थी। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। दोनों वाहनों की गति अधिक होने और नियंत्रण खोने के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गई।
मौके पर और अस्पताल में मौतें
हादसे के तुरंत बाद मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।और दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस और ग्रामीण पहुंचे स्थल पर
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना रामनगर पुलिस टीम और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।