भयानक सड़क हादसा,अज्ञात वाहन ने मवेशियों को कुचला, दो की मौत
शहडोल। बुढ़ार रोड बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। इस हादसे में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मवेशियों का एक झुंड सड़क पर बैठा था। हादसा इतना भयानक था कि एक मवेशी का सिर धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए अत्यंत चौंकाने वाला था।
अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मवेशियों का उपचार शुरू किया है। संस्थान के सदस्य ने कहा हमें घटना की जानकारी मिलते ही हमने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की। हम सभी संभव प्रयास कर रहे हैं कि घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके।