सुबह-सुबह भीषण हादसा, घर में जा घुसा ट्रेलर, 2 की हालत गंभीर
(अनिल तिवारी)
शहडोल।आज सुबह 3 बजे के आस -पास विचारपुर अल्ट्राटेक कोल माइंस कोयला लेने जा रहा दीपक ट्रांसपोर्ट का ट्रेलर क्रमांक MP 65 H 9077 मकान में जा घुसा। बताया गया है कि घर मे सो रहे पिता पुत्र को गंभीर चोंट आई आई है और उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।ये हादसा सोहागपुर थाना क्षेत्र के नरसरहा डिपो वार्ड नं 28 का है गुज्जु यादव जब अपने परिवार के साथ सुबह घर में मौजूद थे, तभी सुबह 3 विचारपुर अल्ट्राटेक कोल माइंस जा रहा कोल परिवहन करने वाला ट्रेलर वाहन क्रमांक MP 65 H 9077 अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गया, जहां सड़क के किनारे स्थित मकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए घर में घुस गया।