प्रयागराज जा रही बस का मप्र छग बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा, एक मृत कई यात्री गंभीर रुप से घायल

मप्र छग बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा, एक मृत कई यात्री गंभीर रुप से घायल
वेंकटनगर
(परीक्षित सिंह)
जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर वेंकटनगर खैरझीटी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमे खड़े ट्रेलर से रायपुर से प्रयागराज उप्र की तरफ जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की बस बस सीजी 19 एफ 0297 सीधे जाकर ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें बस में सवार कंडक्टर संतोष गुप्ता की मौत हो गयी वही कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटना बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग की है।
हादसे के बाद लगा जाम
मप्र छग बॉर्डर पर हुए हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वही हादसे की खबर के बाद जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया है, एवं घटनास्थल पर यातायात को बहाल करवाया जा रहा है।