सस्पेंस में होटल कर्मभूमि: फर्जी मैरिज ब्यूरो के खुलासे की आहट

0

(Anil Tiwari)

शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरु नानक चौक स्थित होटल कर्मभूमि में देर शाम अचानक पुलिस की दबिश ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। कोतवाली पुलिस के साथ साइबर टीम भी मौके पर मौजूद रही और करीब एक घंटे तक दस्तावेजों की गहन छानबीन करती रही। इस दौरान पुलिसकर्मी होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ करते नजर आए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मामले का पूरा खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, होटल कर्मभूमि से फर्जी मैरिज ब्यूरो का संचालन किया जा रहा था। यहां कथित तौर पर महिलाओं और पुरुषों का परिचय कराने का काम होता था। कर्मचारी फोन कॉल, व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क साधते, व्यक्तिगत जानकारियां जुटाते और आपसी मिलन की व्यवस्था कराते थे। बताया जा रहा है कि इस सेवा के एवज में मोटी रकम भी वसूली जाती थी। सवाल यह है कि यह सिलसिला सिर्फ शादियों तक सीमित था या फिर इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय था—इस पर फिलहाल रहस्य बना हुआ है।

पुलिस की टीम में कोतवाली से रामराज पांडे, राकेश बागड़ी, मायाराम तथा साइबर सेल से सत्य प्रकाश सहित अन्य जवान शामिल रहे। पुलिस ने कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद अब सभी की निगाहें पुलिस जांच की अंतिम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।

शहर के बीचों-बीच चल रहे इस कथित अनैतिक धंधे ने क्षेत्र में चर्चाओं को गर्म कर दिया है। लोग दबी जुबान में सवाल उठा रहे हैं कि यदि यह फर्जी मैरिज ब्यूरो था तो इतने दिनों तक इसकी भनक कैसे नहीं लगी। फिलहाल, पुलिस की चुप्पी ने मामले को और भी सस्पेंस से भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed