आसामाजिक तत्वों के द्वारा होटल संचालक के साथ की गईं ताबड़-तोड़ मारपीट, वैधानिक कार्यवाही के लिए समस्त व्यापारी संघ मुड़वारा स्टेशन रोड जिला चिकित्सालय कटनी नें पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन

0

आसामाजिक तत्वों के द्वारा होटल संचालक के साथ की गईं ताबड़-तोड़ मारपीट, वैधानिक कार्यवाही के लिए समस्त व्यापारी संघ मुड़वारा स्टेशन रोड जिला चिकित्सालय कटनी नें पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन


कटनी।। होटल संचालक शंकर भोजनालय पुराना बस स्टेण्ड काम्पउंड में दिनांक 17/11/2024 को ताबड़-तोड़ मारपीट करने वाले युवकों सहित अन्य लगभग 20 आक्रोशित युवकों के द्वारा विवाद किया गया। जिसमे होटल संचालक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया एवं बीच-बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट की गईं जिसके संबंध मे समस्त व्यापारी संघ मुड़वारा स्टेशन रोड जिला चिकित्सालय कटनी के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की गईं है। www.halehulchal.in
ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि गत 17-11-2024 को प्रातः 11.30 बजे होटल संचालक शंकर भोजनालय प्रो. विनय साहू पुराना बस स्टेण्ड काम्पउंड में होटल शुरू किया। तभी एक ग्राहक अंकुश शिवहरे पिता लाखन शिवहरे-उक्त आरोपी भी एक होटल संचालक जो कि स्टेशन के पास जायसवाल भोजनालय संचालित करता है इसके द्वारा उक्त दिनांक को होटल पर आकर खाना पैक करने को कहा गया, खाना पैक होनें के बाद कुछ लूज डिस्पोजल प्लेट की मांग की गईं जिसको दुकानदार द्वारा दे दिया गया, इसके अतिरिक्त पुनः एक्स्ट्रा डिस्पोजल मांगे गये, दुकान दार नें अतिरिक्त के अतिरिक्त समान के बदले पैसे की मांग की तों अंकुश शिवहरे पिता लाखन शिवहरे एवं अन्य आरोपियों के द्वारा शंकर भोजनालय के संचालक विनय साहू के साथ जमकर कर मारपीट की गईं इस बीच अंकुश शिवहरे के द्वारा मोबाईल फोन करके अन्य लगभग 20 आक्रोशित युवाओं को बुला कर होटल मे मारपीट करतें हुए तोड़फोड़ की गईं। बीच-बचाव मे होटल संचालक का भतीजा रूपेश साहू का सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वही एक भाई के साथ भी जमकर मारपीट की गईं। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस नें बीच-बचाव करतें हुए दोनो पक्षों को थाने ले गई। इस बीच होटल संचालक का छोटा भाई विकास साहू भी थाने पहुंचा। सौपे गए आवेदन मे विनय साहू नें पुलिस के द्वारा भी थाने मे मारपीट का आरोप लगाया है। उक्त कारित घटना की रिकार्डोडिग एवं शिकायत एवं दस्तावेजी शिकायत की कापी भी मौजूद है। www.halehulchal.in समस्त व्यापारी संघ मुड़वारा स्टेशन रोड जिला चिकित्सालय कटनी नें पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उक्त घटना ऐसी जगह पर कारित की गई है जो पब्लिक पैलेस है जहां पर आमजन का आना जाना बना रहता है जिसमें प्रमुख रूप से शांत क्षेत्र शासकीय चिकित्सालय, संवेदनशील एरिया मुड़वारा स्टेशन, सुरक्षा की दृष्टि से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं खान-पान के लिये सभी महिलाए एवं बच्चें चौपटी में आना जाना बना रहता है इस प्रकार संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी घटना खुलेआम मारपीट करना सुरक्षा की दृष्टि चिताजनक है इस घटना की जांच कर आरोपियों के ऊपर आंतक फैलाने की कार्यवाही की जानी चाहिए। www.halehulchal.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed