HP गैस की किल्लत,अमलाई इंडेन एजेंसी ने मौके पर दिया बड़ा राहत पैकेज — “कनेक्शन लीजिए, गैस घर पर पाइए, कोई दिक्कत नहीं”
बुढार । HP गैस की बढ़ती कीमतों और अनियमित सप्लाई ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अमलाई, बुढ़ार, धनपुरी, संजय नगर चढ़ाई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों से गैस की किल्लत के कारण लोग परेशान हैं। घर-घर पहुंच सेवा बाधित होने तथा सिलेंडरों की सीमित उपलब्धता ने उपभोक्ताओं की नाराजगी बढ़ा दी है।
इसी स्थिति को देखते हुए HP गैस के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी इंडेन गैस ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाया है। अमलाई ओरिएंट पेपर मिल नंबर 43 के पास स्थित अमलाई इंडियन गैस एजेंसी के संचालक गोलू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंडेन कंपनी ने अमलाई क्षेत्र सहित बुढ़ार, धनपुरी, संजय नगर चढ़ाई और पास के सभी ग्रामीण इलाकों में नियमित और तेज़ गैस आपूर्ति शुरू कर दी है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि “इंडेन में न तो गैस की कोई कमी है और न ही घर-घर पहुंच सेवा में कोई दिक्कत। उपभोक्ताओं को पूरी तरह सुचारू सेवा दी जा रही है।” एजेंसी ने पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था की है और अतिरिक्त डिलीवरी स्टाफ तैनात किया है, ताकि किसी भी उपभोक्ता को गैस सिलेंडर के लिए परेशान न होना पड़े।
गोलू तिवारी ने बताया कि जिन्हें नया गैस कनेक्शन चाहिए, वे अमलाई स्थित कार्यालय में तत्काल कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मौजूदा ग्राहक फोन या कार्यालय में संपर्क कर गैस की बुकिंग कर सकते हैं, जिसकी होम डिलीवरी सीधे उनके घर तक की जाएगी।
अमलाई व बकहो नगरपरिषद क्षेत्र में बढ़ती गैस समस्याओं को देखते हुए इंडेन गैस एजेंसी का यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने भी इंडेन की इस सक्रिय सेवा की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अब उन्हें गैस के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
नगरपरिषद के अधिकारियों ने कहा कि वे गैस सप्लाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी कर रहे हैं, और यदि किसी कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंडेन एजेंसी का कहना है कि उनका उद्देश्य हर परिवार तक समय पर गैस पहुंचाना और पारदर्शी सेवा देना है।
नागरिकों से अपील …….
अमलाई इंडेन द्वारा आमजन से यह अपील की गई है कि “इंडेन गैस का कनेक्शन लें, तत्काल बुकिंग करें और घर-घर डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठाएं। किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।”