दद्दा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब इंद्रेश जी महाराज की कथा ने बांधा श्रद्धालुओं को भक्ति रस में देखिए सिर्फ halehulchal.in पर
दद्दा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब इंद्रेश जी महाराज की कथा ने बांधा श्रद्धालुओं को भक्ति रस में
कटनी।। झिंझरी स्थित श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम प्रांगण, दद्दा धाम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। ख्यातिलब्ध कथा वाचक परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के आगमन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा व्यास पर पहुंचने पर पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय सत्येंद्र पाठक तथा फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने महाराज श्री का आरती उतारकर पुष्पमालाओं से स्वागत किया।https://www.facebook.com/share/v/1ANHAGGSRJ/महाराज श्री के श्रीमुख से आरंभ हुई कथा ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। पहले दिन की कथा में उन्होंने गुरु-शिष्य संबंध की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि “गुरु के प्रति समर्पण ही जीवन का सच्चा सौंदर्य है, और यही साधना का मूल है।” कथा के दौरान इंद्रेश जी महाराज ने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के आयोजन में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “मेरी कथा की तैयारी मात्र दो दिन में संपन्न कराना कोई साधारण कार्य नहीं, यह केवल संजय पाठक जैसे समर्पित और श्रद्धालु व्यक्ति ही कर सकते हैं।” भव्य पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। अनेक श्रद्धालु तो पंडाल के बाहर खड़े होकर भी कथा का श्रवण करते रहे। वातावरण “जय श्रीराम, हर हर महादेव” के जयघोषों से गूंजता रहा। महोत्सव स्थल पर आज का दिन पूर्णतः भक्ति, श्रद्धा और गुरु के प्रति आस्था को समर्पित रहा।