बजरंगी सेवा समिति द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

अनूपपुर से अजय नामदेव
अनूपपुर। मुख्य मार्ग एनएच 43 पर दैखल व पाली के समीप बने सिद्ध बाबा व बड़े हनुमान जी के स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन बजरंगी सेवा समिति दैखल पाली पयारी द्वारा किया गया। यहां प्रत्येक मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन कराया जाता है जहां इस सप्ताह के मंगलवार सप्ताहिक भंडारे का आयोजन देवेंद्र तिवारी एवं कथा व्यास आचार्य जया मिश्रा के सौजन्य से किया गया, जहां मुख्य मार्ग से आने जाने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया।