ईदगाह में सैकड़ों लोगों ने की अदा की ईद की नमाज,धूमधाम से मनाया गया त्योहार
ईदगाह में सैकड़ों लोगों ने की अदा की ईद की नमाज,धूमधाम से मनाया गया त्योहार
कटनी ॥ ईद की खुशियां परंपरा के अनुसार मनाई गई। तय समय पर मुख्य नमाज आदर्श कॉलोनी स्थित ईदगाह में आयोजित की गई, जहां पर सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई। ईदगाह में इमाम हाफिज एनुअलहकईद का खुतबा सुना गया। नगर में अमन, सलामती, भाईचारगी व तरक्की की दुआ मांगी गई। ईद के आने से रौनक छा गई। जश्न का माहौल रहा। हर तरफ ईद मुबारक का तराना गूंज उठा। रंग बिरंगी, सफेद पोशाकों से हर तरफ एक नूरानी शमां नजऱ आ रहा था। मंगलवार को ईद के अवसर पर शहर के अलग अलग हिस्सों मिशन चौक नगीना मस्जिद, आजाद चौक मस्जिद, शेर चौक, अमीरगंज, आर्डिनेंस, अल्फर्ट गंज, एनकेजे, रोशन नगर, अहमद नगर कुठला मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर भी मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। लोग यहां एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने यहां मिलकर अल्लाह की इबादत करने के लिए हाथ उठाए और सिर झुकाकर खुशियों की दुआ मांगी है। घरों में बधाई देने पहुंचने वालों को सेवईं खिलाने का सिलसिला देर रात तक चला तो मिशन चौक में मेले का भी आयोजन किया गया। अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट कमेटी के कैस अहमद, अकील सिद्दीकी ने बताया कि ईदगाह में पहली नमाज हुई। शांति एवं सौहार्र्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर एडीएम रोमानुस टोप्पो, आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र सिंह धाकरे, एएसपी मनोज केडिया, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, सीएसपी शालिनी परस्ते, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, कुठला रोहित डोंगरे, एनकेजे नीरज दुबे, रंगनाथ नगर नितिन कमल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।