रेत कंपनी के खिलाफ सैकड़ो ग्रामीणों ने खोला मोर्चा युवा नेता मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन दी चक्का जाम की चेतावनी
रेत कंपनी के खिलाफ सैकड़ो ग्रामीणों ने खोला मोर्चा युवा नेता मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन दी चक्का जाम की चेतावनी
कटनी॥ जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली छोटी महानदी का अस्तित्व दिन पर दिन खतरे में पड़ता चला जा रहा है । ठेके के नाम पर रेत माफिया नदी का सीना छलनी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। बड़वारा की धरोहर छोटी महानदी में हो रहे नियम विरूद्ध रेत उत्खनन से नाराज कई सैकड़ो क्षेत्रीय ग्रामीण युवा नेता मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में गुरुवार को बड़वारा तहसील कार्यालय ज्ञापन देने पहुचे जहां ग्रामीणों ने एक स्वर में नियम विरुद्ध किए जा रहे रेत उत्खनन एवं नदियों के अस्तित्व के साथ हो रहे खिलवाड़ पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मोहम्मद इसराइल ने बताया कि बड़वारा तहसील क्षेत्र गुड़ा,देवरी,साधी, गणेशपुर, इमलिया, मरोठी घाट में धनलक्ष्मी कंपनी के द्वारा नदी के भीतर मशीन लगाकर नियम विरुद्ध रेत का उत्खनन किया जा रहा है जिसके कारण नदी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होने की कगार में है। नदियों का गहरीकरण होने की वजह से आए दिन मवेशी एवं इंसानों की मौतें हो रही है मशीनों से उत्खनन होने से मजदूरों का रोजगार भी छिन चुका है कंपनी के द्वारा पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष रेत के दाम दुगने किये गए है जिसकी वजह से मध्य एवं गरीब तबके के लोग अपना मकान निर्माण करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे है। ग्रामीणो ने ये भी बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है क्षेत्र के कई दर्जनों गांव में जगह-जगह शराब की बिक्री होने से युवा नौजवान नशे की चपेट में है जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाए इसके साथ ही बड़वारा क्षेत्र किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है जिसके कारण अन्नदाताओं को समस्या करना पड़ रहा है इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार मनीष शुक्ला को ज्ञापन दिया गया है । ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कहा गया कि अगर 15 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती है तो क्षेत्र के एक बड़े जनसमूह के साथ हम नेशनल हाईवे 43 को जाम करेंगे जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।