कटनी के सर्वागीण विकास के लिये प्रयासरत हूँ -सांसद वीडी शर्मा शहर विकास के लिये 4 करोड 65 लाख के विकास कार्यों का सांसद वीडी शर्मा ने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी. निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की मौजूदगी में विधि विधान से किया भूमि पूजन
कटनी के सर्वागीण विकास के लिये प्रयासरत हूँ -सांसद वीडी शर्मा
शहर विकास के लिये 4 करोड 65 लाख के विकास कार्यों का सांसद वीडी शर्मा ने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी. निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की मौजूदगी में विधि विधान से किया भूमि पूजन
कटनी। भाजपा शासन की योजना अंतर्गत शहर के सौंदर्यीकरण एवं नदी तटों के जीर्णोद्धार के लिये जिला चिकित्सालय के समीप चौपाटी में 4 करोड़ 65 लाख के विकास कार्यों का महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी, खजुराहो स़ांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वीडी शर्मा नें विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया! भूमि पूजन में नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी मौजूदगी रही।
भाजपा सरकार में कई आयामों में कटनी जिले को गति मिली-सांसद वीडी शर्मा
भूमि पूजन समारोह में सांसद श्री शर्मा ने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कटनी जब से जिला बना है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी ने मिलकर कई आयामों में विकास को गति दी है उन्होंने कहा कि कटनी के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं. स्वच्छता के क्षेत्र में कटनी को नंबर वन की श्रेणी में लाने के लिए जन जागरूकता के साथ निगम प्रशासन द्वारा प्रयास किए जाएं। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि कटनी शहर को बेहतर शहर की श्रेणी में लाने के लिए रिंग रोड निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं! सांसद श्री शर्मा ने कहा कि कटनी जिला रेवेन्यू में प्रमुख जिला माना जाता है कटनी के तीनों रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए उन्होंने रेल मंत्री से बात करके स्टेशनों लिए विकास का मार्ग खोला है तथा रेलवे स्टेशन भारत के चयनित रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि फारेस्ट प्लेग्राऊण्ड उनके प्रयासों से निर्माणाधीन है शहर के खिलाडियों को एक सुव्यवस्थित खेल मैदान तैयार किया जा रहा है।
स्टापडेम निर्माण से पेयजल संकट से मिलेगी राहत-महापौर
भूमि पूजन समारोह में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि सांसद वीडी शर्मा ने कटनी के विकास के लिये जो वादा किया उसे निभाया है आज 4 करोड 65 लाख की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन का शुभमुहूर्त है।
कटनी चौपाटी का नवीनीकरण कार्य एवं सुव्यवस्थित पार्किंग विकास कार्य के लिये 2 करोड 52 लाख 20 हजार की राशि व्यय की जायेगी।
मसुरहाघाट के जीणोद्धार सौंदर्यीकरण कार्य के लिये 1 करोड 8 लाख 3 हजार की धनराशि खर्च की जायेगी। मोहनघाट का जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण कार्य 75 लाख 41 हजार की लागत से किया जायेगा। तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पीछे 10 लाख की लागत से बाऊंड्री वाल निर्मित की जायेगी। विकास कार्य योजना अंतर्गत मोहन घाट का जीर्णोद्धार अमृत योजना अंतर्गत मसुरहा घाट का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है!
महापौर ने नगर की पेयजल संकट सें कराया अवगत
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी ने सासंद वी डी शर्मा कों शहर की जनता कों
भीषण गर्मी में शहर को पेयजल संकट सें अवगत कराते हुए बताया कि नहर निर्माण कार्य में विलम्ब होने से अतिरिक्त पेयजल स्रोत उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए स्टापडेम निर्मित किए जाने से कटनी नगर की जनता को लगभग एक माह अतिरिक्त पेयजल उपलब्ध होगा! इसके लिए नगर निगम कटनी द्वारा अनुमानित प्राक्कलन तैयार किया गया है जिसमें अनुमानित लागत राशि 7 करोड़ का व्यय होना संभावित है! उक्त कार्य के क्रियान्वयन से एवं राशि 7 करोड़ का शासन स्तर से अनुदान प्रदान करने से कटनी नगर की पेयजल संकट का कष्ट दूर होगा।
भूमि पूजन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, भाजपा महामंत्री सुनील उपाध्याय पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय चमन लाल आनंद रामचंद्र तिवारी,एमआईसी सदस्य श्रीमति बीना बैनर्जी, सुभाष शिब्बू साहू, डाक्टर रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, जयनारायण निषाद, शशिकांत तिवारी कलेक्टर अविप्रसाद एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा एसपी अभिजीत रंजन आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल पार्षद सीमा श्रीवास्तव शकुंतला सोनी, रेखा तिवारी,प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत, सुशीला विनोद यादव उमेन्द्र अहिरवार सुखदेव चैधरी, सुरेन्द्र गुप्ता पूर्व पार्षद देवी दास सोनी पूर्व महापौर श्रीमति आशा कोहली मृदुल मिश्रा मृदुल द्विवेदी उपस्थित रहे।