इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक मृतक नाबालिग मजदूर के घर पंहुचे,न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

जीपीएम – विधानसभा मरवाही के ग्राम बगड़ी में जल संसाधन विभाग मरवाही के द्वारा नहर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें कार्यरत एक नाबालिग मजदूर अभय सिंह पोट्टाम पिता सेवा सिंह पोट्टाम जो कि दसवीं का छात्र था उसको काम पर लगाया गया था। विगत दिनों काम के दौरान पानी के टैंकर के नीचे दब जाने से उसकी मृत्यु हो गई।
उक्त घटना की जानकारी इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक को लगी तो वे फौरन अपने इंटक साथीयों के साथ मृतक के घर पहुंचे साथ ही साथ निर्माणाधीन नहर में कार्यरत मजदूरों से भी मुलाकात कर इस घटना के बारे में जानकारी ली।
इदरीस अंसारी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की उनको भरोसा दिलाया कि उक्त मामले को किसी भी प्रकार से दबाया नहीं जाएगा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी दिलवाने के लिए इंटक संगठन हर मोर्चे पर सहयोग करेगी।