ख़ुशी मीनाक्षी जैसे निक्षय मित्र है तो जल्द ही टीवी मुक्त होगा शहर ओर देश, दिसम्बर 25 मे टीवी मुक्त रहेगा भारत -डिप्टी सीएम श्री शुक्ल

0

ख़ुशी मीनाक्षी जैसे निक्षय मित्र है तो जल्द ही टीवी मुक्त होगा शहर ओर देश, दिसम्बर 25 मे टीवी मुक्त रहेगा भारत -डिप्टी सीएम श्री शुक्ल

कटनी।। प्रदेश क़े उप मुख्य्मंत्री राजेंद्र शुक्ल का कटनी आगमन हुआ यहाँ पर उन्होंने देश भर मे चल रहे टीवी मुक्त अभियान कार्यक्रम मे हिस्सा लिया सुबह बारह बजे श्री शुक्ल का आगमन हुआ जिनका स्वागत कलेक्टर दिलीप यादव व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पुष्प गुच्छ देकर किया जिला अस्पताल मे हुए कार्यक्रम मे टीवी मुक्त भारत अभियान मे 100 दिवसीय अभियान देश भर मे जारी है। कटनी आये उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने यहाँ क़े निक्षय मित्रो का स्वागत किया व निक्षय रोगियों को किट प्रदान की उन्होंने अपने उधबोधन मे कहा की कटनी जिले मे 205 निक्षय रोगी है और 155 निक्षय मित्र है और कुछ तो ऐसे उदहारण है जिनने स्वागत योग्य कार्य किये जैसे शहर की बेटी ख़ुशी ने अपनी गुल्ल्क तोड़कर 4200 रूपये कलेक्टर को टीवी रोगी क़े इलाज क़े लिए दिए ओर ऐसे ही एक ओर बेटी मीनाक्षी ने एक टीवी रोगी को इलाज का जिम्मा उठाया है ऐसे कई उदाहरण है देश मे उन्होंने कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की 2025 दिसम्बर तक टीवी मुक्त भारत होगा ऐसा हम सभी संकल्प लेते हुए निरंतर निक्षय रोगियों क़े लिए कार्य करते रहे कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन विधायक धीरेन्द्र सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम रतन पायल पीताम्बर टोपनानी कलेक्टर दिलीप यादव पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर क़े अठ्या सिविल सर्जन यशवंत वर्माशाशक श्रीवास्तव रवि खरे सुरेश सोनी मृदुल द्विवेधी सुनील उपाध्याय अन्य जन मौजूद रहे। अंत मे जिला क्षय अधिकारी शैलेन्द्र दीवान ने टीवी अस्पताल की जगह की मांग की जिस पर श्री शुक्ल ने जल्द ही बनाने का आश्वासन दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed