उदार और सरल होंगे तो निश्चित तौर पर प्रभु की कृपा हम पर बरसेगी जीवन में उदारता का होना अत्यंत आवश्यक – कृपाशंकर
उदार और सरल होंगे तो निश्चित तौर पर प्रभु की कृपा हम पर बरसेगी
जीवन में उदारता का होना अत्यंत आवश्यक – कृपाशंकर
कटनी, रीठी।। जीवन में उदार व्यक्ति पर ही ईश्वर अपनी कृपा करते हैं कंजूस पर रहे जीवन में उदारता का होना अत्यंत आवश्यक है यदि हम उदार और सरल होंगे तो निश्चित तौर पर प्रभु की कृपा हम पर बरसेगी उक्त उद्गार श्री राम जानकी मंदिर परिसर रीठी मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा एवं विष्णु महायज्ञ के पांचवे दिवस चित्रकूट से पधारे आचार कृपा शंकर जी महाराज ने दिए। आगे कहा कि आज बेटा होने पर खुशियां मनाई जाती है और बेटियां कुलबढ़ाती है इसलिए अब बेटी पैदा होने पर भी जिस तरह सरकार प्रोफाइल कर रहे हैं। हमें भ्रुण हत्या जैसे समाज विरोधी काम को रोकने आगे आना होगा। कथा व्यास जी ने कहा कि आज देश में पाश्चात्य से संस्कृति हावी हो रही है जरूर से हमें इससे रहने की कॉन्वेंट जैसे स्कूल पैर पसार रहे हैं। खासी संस्कृति और परिवेश कायम रखने जवाबदारी हमारे समाज की है। कथा में भगवान श्री कृष्ण की माखन लीला का सुंदर वर्णन किया गया एवं गोवर्धन पूजा श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान से किया। तथा भगवान को छप्पन भोग भी लगाए गए। वही रस मोहिनी रासलीला वृंदावन द्वारा वीरा चरित्र का सुंदर मंचन किया गया। संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि आज भगवान का विवाह पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान कथा स्थल पर द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा, लल्लू गर्ग, रामनाथ पटेल, भोला गुप्ता, शिवचरन सकवार, जवाहर राय, लखन पटेल, अजय सोनी, उत्तम राय, ब्रजेश गुप्ता, डी पी कोरी,बिन्जन श्रीवास, कमलेश तम्रकार, भोला बिलैया, हनीफ खांन, कमलेश परोहा, निर्मल गुप्ता, नसीर खांन, गुलाब सिंह, गुड्डा नीखर, चंदा सकवार, भागवती कंदेले, वंदना कंदेले, ममाता प्रधान, जगदीश भैया कीबोर्ड प्लेयर, लवलेश भैया पैड प्लेयर, नवीन भैया बैंजो प्लेयर, अवधेश भैया ढोलक प्लेयर, शिवम शर्मा लाइव प्रोग्राम यूट्यूब एंड फेसबुक, मनीष तिवारी आचार्य, सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।