आई जी भगवत सिंह चौहान नें कटनी में पुलिस कोविड केयर सेंटर का किया उद्घाटन , झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में बना कोविड सेंटर

0

आई जी भगवत सिंह चौहान नें कटनी में पुलिस कोविड केयर सेंटर का किया उद्घाटन , झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में बना कोविड सेंटर

कटनी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढऩे तथा जिला चिकित्सालय सहित शहर के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में आ रही परेशानियों को पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी ने गंभीरता से लिया है। कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराते हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को समुचित उपचार समय पर दिलाने की पहल की है। पुलिस अधीक्षक कें निर्देशनपर झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में 15 बेड का आक्सीजन युक्त कोविड सेंटर तैयार किया गया है। जिसका लाभ पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को दिया जाएगा। पुलिस विभाग के कोविड सेंटर का उद्घाटन जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान ने किया। कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही आईजी श्री चौहान लॉकडाउन के तहत पुलिस द्धारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकड़ेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा रक्षित निरीक्षक लवली सोनीडी एसपी मुख्यालय शालिनी परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्कर्मा माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह झिंझरी चोकी प्रभारी रश्मि सोनकर यातायात प्रभारी विनोद दुबे एस आई उमेश दुबे मीडिया सेल के संजीव रावत सहित जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed