आबकारी विभाग के अमले के द्वारा अवैध मदिरा जप्त
विक्रांत तिवारी
शहडोल । कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दी गई। पपौंध क्षेत्र में अलमतिया कोल के घर से 05 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, बजरंग जायसवाल के घर से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, कमलेश बाई जायसवाल के कब्जे से 05 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, राजकुमार साहू के कब्जे से 03 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, भगवानदीन जायसवाल के घर से 40 किलोग्राम महुआ लाहन, लेखराम साहू के घर से 40 किलोग्राम महुआ लाहन, गुडि़या जायसवाल के कब्जे से 40 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। कुल 07 प्रकरणों में कुल जप्ती 28 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब व 120 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त हुआ। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 9360 रुपये है
उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं(च) तहत कार्यवाही की गई।कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री किरण पवार के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहयोगी स्टाफ में आबकारी आरक्षक श्री अरविंद मिश्रा व योगेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।