कटनी थाना कोतवाली द्वारा अवैध हथियारो की धर पकड़ के अभियान में अवैध हथियार बरामद
कटनी थाना कोतवाली द्वारा अवैध हथियारो की धर पकड़ के अभियान में अवैध हथियार बरामद
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारो की धर पकड़ के अभियान के तहत अति ० पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा टीम , बनाकर मुखबिर की सूचना आकाश पिता भाष चौधरी 21 साल निवासी मंगल नगर से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक 12 बोर की जिंदा कारतूस अवैध रूप से लिये मिलने पर गायत्री नगर बाबा घाट से जप्त कर अपराध क्रमांक 152/21 धारा 25 , 27 आर्मस एक्ट कायम कर आरोपी को जेआर पर पेश किया गया । इस कार्यवाही में निरी . विजय विश्वकर्मा , सउनि विनोद सिह , प्र.आर ताहिर , आर . अजय प्रताप , शशिकात , रवि मोहन , एनआरस आदित्य , कमलेश की भूमिका रही ।