रामपुर-बटुरा प्रोजेक्ट से अवैध कोयले की निकासी

अमलाई। साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड के रामपुर-बटुरा मेगा प्रोजेक्ट से कोल इंडिया के द्वारा किये जा रहे कोल उत्खनन का एक बड़ा हिस्सा ओबी निकालने वाली कंपनी स्थानीय कोल माफिया के साथ मिलकर हेराफेरी करने में लगी हुई है, आरोप हैं कि ढोलू कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी के स्थानीय मुखिया प्रमोद पूर्व की तर्ज पर एक बार फिर ओबी की आड़ में कोयले के अवैध कारोबारी बन बैठे हैं,
गौरतलब है कि पूर्व में सोहागपुर एरिया अंतर्गत उक्त कंपनी को अमलाई खुली खदान में ओबी हटाने का कार्य मिला था, इसी दौरान प्रमोद पर माईंस से डीजल, कोयला, लोहा आदि स्थानीय माफियाओं के साथ मिलकर बेचने के आरोप लगे थे। एक बार फिर रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट से प्रतिदिन 4 से 5 टे्रलर कोयला वैध दस्तावेजों की प्रतिलिपि लेकर निकाला जा रहा है। इस पूरे मामले में रामपुर बटुरा प्रोजेक्ट के उपक्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है।