सरकारी जमीन पर किया अवैध निर्माण, हो सकता है हादसा
बुढ़ार। बड़ा तालाब के पास तिराहा एवं मोड में किसी व्यक्ति के द्वारा शासकीय खसरा नम्बर 1402 एवं 1593 में अवैध निर्माण किये जाने मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत कमिश्नर करते हुए अम्बेडकर नगर वार्ड 03 निवासी मुकेश चौदशारी ने बताया कि अमलाई चौक बुढार के अनूपपुर रोड में 200 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग से लगा हुए सरकारी आराजी में किसी व्यक्ति ने अवैध निर्माण कर लिया है। सबसे बड़ी बात यह कि यह निर्माण मुख्य मार्ग से इतना करीब है कि कभी कोई हादसा हो सकता है, जहाँ एक ओर प्रशासनिक अमले के द्वारा अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया जा रहा वही मुख्य मार्ग पर सरकारी आराजी पर किये इस निर्माण पर अधिकारीयों कि नजर न पडऩा सक्षम अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। शिकायत कर्ता ने संभाग आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि अमलाई चौक से अनूपपुर रोड के 200 मीटर की दूरी पर बड़ा तालाब के पास तिराहा एवं मोड है, जहाँ से शासकीय कार्यालय एवं रिहायसी कालोनी के लिए मार्ग जाता है। इन मार्गो से लोगों का आना जाना लगा रहता है। यह तिराहा शासकीय खसरा-1402 रकवा 0.1660 हे0 एवं 1593 रकवा 1.5740 हे. पर है। उक्त तिराहे पर अंधा मोड भी है, जहाँ हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उक्त तिराहे पर बुढ़ार निवासी किसी व्यक्ति के द्वारा मार्ग के किनारे अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। यह कि उक्त मार्ग पहले नेशनल हाइवे था, वर्तमान में शहर से नेशनल हाइवे के रूंगठा मोड बाइ पास को जोडता है, जो कि शहर का मुख्य मार्ग है। इसके कारण इस मार्ग में हमेशा सभी प्रकार के वाहन का आवागमन बना रहता है जिससे हमेशा ट्रैफिक जाम होता है एवं हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिकायत कर्ता ने संभाग के आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि बड़ा तालाब के पास उक्त तिराहे एवं मोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये जिससे कि राहगीर व कालोनी के लोगों को आने जाने में सुगमता हो एवं तिराहा व मोड दुर्घटना मुक्त हो सके। उक्त मामले में शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तहसील बुढ़ार को भी दी गयी है।