शासकीय भूमि पर कब्जा कर किया जा रहा था अवैध निर्माण राजस्व अमला एवं पुलिस टीम के द्वारा कराया गया अतिक्रमण मुक्त

गिरीश राठौर
अनुपपुर/ग्राम जैतहरी की शासकीय भूमि आराजी खसरा नंबर 746 के अंश भाग रकवा 0.186 हे0 भूमि के अंश भाग 40ग50 वर्ग फुट पर अनोवदक सृजन केडिया पिता राजकुमार केडिया दोनो निवासी जैतहरी के द्वारा एवं खसरा नंबर 746 के अंश भाग रकवा 0.186 हे0 भूमि के अंश भाग 24ग125 वर्ग फुट पर अनावेदक सुनील गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता के द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था।
जिस पर न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के राजस्व प्रकरण 10/अ-68/22-23 दिनांक 19.10.2022 के तहत न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के द्वारा मध्यप्रदेश भू-अधिकार संहिता 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रतिवेदित भूमि से अतिक्रामक को बेदखली हेतु आदेश दिया गया था।
उक्त आदेश के तारतम्य में आज 28 दिसंबर को राजस्व एवं पुलिस के द्वारा अवैध निर्माण (05 पक्के दुकान) को जमींदोज किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, तहसीलदार जैतहरी शषांक शैण्डे, थाना प्रभारी जैतहरी के0के0 त्रिपाठी एवं लगभग 75 की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
उक्त कार्यवाही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सम्पन हुआ, जिससे किसी प्रकार की कानून व्यवस्था कि स्थिति निर्मित नही हुयी।