शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण किये निर्माण पर चली जेसीबी, पुलिस और राजस्व की संयुक्त कार्यवाही में 15 लाख कीमत की भूमि से हटाया कब्जा
शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण किये निर्माण पर चली जेसीबी, पुलिस और राजस्व की संयुक्त कार्यवाही में 15 लाख कीमत की भूमि से हटाया कब्जा
कटनी ॥ जिले में मुहिम चलाकर अवैध रुप से शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण पर प्रशासनिक अमले द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत विभिन्न स्थलों पर कार्यवाही करते हुये बेशकीमती शासकीय भूमि से कब्जा हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। गुरुवार को भी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बड़खेरा और ग्राम तमूरिया में कार्यवाही करते हुये शासकीय भूमि में किये गये अवैध कब्जे और निर्माण पर जेसीबी चलाकर किये गये निर्माण को हटाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 4 फरवरी को थाना प्रभारी बहोरीबंद और तहसीलदार विजय द्विवेदी सहित विभागीय अमले ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की है। जिसमें ग्राम बड़खेरा सरपंच प्रमोद पिता चम्मू कुशवाहा के द्वारा ग्राम किरहाई पिपरिया में शासकीय भूमि मे अवैध रुप से निर्मित मकान को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया और 10 लाख रुपये मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में ग्राम तमूरिया में एक आदतन बदमाश जो जबलपुर संजीवनी नगर थाना अन्तर्गत एक लूट के मामले में फरार है, उसके द्वारा शासकीय भूमि में किये गये अवैध मकान निर्माण को भी हटाया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य 5 लाख रुपये है।