शत्रु संपत्ति से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

शत्रु संपत्ति से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
कटनी।। विजयराघवगढ़ में खसरा नंबर 747/1, 747/2, 748/1 तथा 748/2 के रकवा 0.057, 0.004, 0.012 तथा 0.012 हैक्टेयर के कॉलम नंबर 12 में दर्ज शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा किये जाने के संबंध में शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए तहसीलदार विजयराघवगढ़ को प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के बाद तहसीलदार विजयराघवगढ़ द्वारा बेदखली आदेश जारी कर हल्का पटवारी से प्रतिवेदन चाहा गया। बेदखली आदेश के परिपालन में हल्का पटवारी द्वारा मौके निरीक्षण के दौरान खसरा नंबर 747/1, 747/2, 748/1 तथा 748/2 के रकवा 0.057, 0.004, 0.012 तथा 0.012 हेक्टेयर के कॉलम नंबर 12 में दर्ज शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमणकर्ता मोहम्मद रिजवान पिता मोहम्मद शहीद द्वारा किये गए वेल्डिंग वर्क्स शॉप शेड निर्माण को हटाने के निर्देश दिये गए। जिस पर अतिक्रमणकर्ता द्वारा स्वयं ही जे.सी.बी मशीन के माध्यम से भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटा लिया गया है।