ट्रक समेेत पकड़ाई 17 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब
पुलिस की नाकेबंदी और जांच पड़ताल से पकड़ाया बड़ा जखीरा
शहडोल। नशे का अवैध कारोबार बंद किए जाने हेतु समय समय पर अभियान चलाए जाते हैं लेकिन यह अभियान
अधिकांशत: पुलिस के बूते ही चलता है। जबकि आबकारी विभाग नाक दबाए कहीं गहरे पानी में घुसा रहता है। शासन
द्वारा आबकारी विभाग का संचालन क्या सिर्फ ठेका देनेे के लिए किया जा रहा है? शेष समय अमला केवल तस्करी
को बढ़ावा देने और भारी भरकम वेतन उठाने के लिए होता है। बुधवार को गोहपारू थाने की पुलिस ने ट्रक समेत कुल
17 लाख रुपए की 249 पेटी अंग्रेेजी शराब पकड़ी है और एक बार फिर आबकारी विभाग का अवैध बाजार उघड़ कर
सामने आ गया। बताते हैं कि यह शराब शहडोल से ही कहीं बाहर भेजी जा रही थी जो कि आगे जाकर पुलिस की
नाकेबंदी में फंस गई।
पुलिस ने किया माल बरामद
दौरान चेकिंग मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 4358 आया। जिसे थाना गोहपारु पुलिस स्टाफ द्वारा रोककर ट्रक
तलाशी ली जाने पर ट्रक मे अंग्रेजी शराब मैजिक मोमेन्टस की 1 पेटी 750 एमएल की जिसमे 12 नग शीशी , 1 पेटी
375 एमएल की 24 नग शीशी , 01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी 2. ब्लू चिप की 07 पेटी 180 एमएल की जिसमे
कुल 350 नग शीशी ब्लैक एंड व्हाइट की एक पेटी 750 एमएल की कुल 12 नग शीशी , मैकडावल की 01 पेटी 750
एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल की 24 नग शीशी ,02 पेटी 180 एमएल की 96 नग शीशी, ब्लेन्डर
प्राइड 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल 24 नग शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग
शीशी, इम्पिरियल ब्लू 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल 24 नग शीशी ,01 पेटी 180
एमएल की 48 नग शीशी, बेगपाइपर डिलक्स 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी , 01 पेटी 375 एमएल 24 नग
शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी 8. रायल स्टेज 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी ,01 पेटी 180
एमएल की 48 नग शीशी 9. 8 पीएम 01 पेटी 750 एमएल की 12 नग शीशी ,01 पेटी 180 एमएल की 48 नग शीशी
कुल अग्रेजी शराब अलग अलग कम्पनी की कुल मात्रा 249.12 लीटर पाये गये तथा बियर 1. लीमाउण्ट 23 पेटी 650
एमएल की 276 नग शीशी , 28 पेटी 500 एमएल की 672 नग केन 2.किंगफिशर स्ट्रांग 34 पेटी 650 एमएल की 408
नग शीशी 3. किंगफिशर अल्ट्रा 27 पेटी 650 एमएल की 324 नग शीशी 4. हन्टर 30 पेटी 650 एमएल की 360 नग ,
22 पेटी 500 एमएल की 528 नग केन 5. बीराबुम 01 पेटी 650 एमएल की 12 नग कुल बियर अलग अलग कम्पनी
की कुल मात्रा 1497 लीटर पाये गये । कुल अंग्रेजी शराब के 28 कार्टुन एवं कुल बियर के 165 कार्टुन पाये गये ।
दस्तावेज से ज्यादा मिला माल
ट्रक चालक मुकेश चौधरी पिता लखन चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी पिपरिया थाना सोहागपुर जिला शहडोल को धारा
91 जा0फौ0 की नोटिस देकर ट्रक मे लोड अंग्रेजी शराब व बियर के सम्बंध मे वैध दस्तावेज मांगा। चालक द्वारा ट्रक
मे लोड अग्रेजी शराब 28 पेटी एवं बियर 51 पेटी का बिल पेश किया। जो चालक द्वारा दिखाये गये बिल से काफी
ज्यादा मात्रा मे अधिक अवैध परिवहन करते पाया गया। चालक द्वारा ट्रक का वाहन स्वामी ट्रक क्रमांक एमपी 18
जीए 4358 का वाहन स्वामी मनीष गुप्ता पिता रामसजीवन गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती शहडोल का होना बताया।
माल जप्त कर की गिरफ्तारी
चालक मुकेश चौधरी एवं वाहन स्वामी मनीष गुप्ता का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट
के तहत घटित करना दण्डनीय पाये जाने से चालक आरोपी मुकेश चौधरी के कब्जे से दिनांक 3 मई 2023 को कुल
अंग्रेजी शराब 249.12 लीटर एवं बियर 1497 लीटर कुल कीमती शराब एवं बियर करीबन सात लाख रुपये की एवं
मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 4358 कीमती करीबन दस लाख रुपये कुल कीमती 17,00,000 रुपये का जप्त
किया गया है । आरोपी चालक का जुर्म अजमानतीय होने से चालक मकेश चौधरी को मौके पर गिरफ्तार किया गया
है । शराब ठेकेदार राकेश सिहं परिहार व अन्य के विरुद्ध जांच जारी है ।