कब्जे व दखल की भूमि में शारदा ओपन कास्ट का अवैध उत्खनन जोरों पर

0

(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245

शहडोल। शारदा ओपन कास्ट माइंस बकहो के द्वारा कब्जे दखल की भूमि में बेधड़क दिन-रात उत्खनन जारी है, वहीं प्रार्थी के कब्जे की भूमि पर जान माल की हानि का अंदेशा होने पर डरा-सहमा परिवार है, जिसके चलते प्रार्थी ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपकर अपनी भूमि अन्यंत्र विस्थापित करने की मांग की गई है।

ब्लास्टिंग के कारण घर गिरने की आशंका

प्रार्थी निसार अहमद पिता अब्दुल बाके वार्ड नं-03  कुदरा टोला नगर परिषद बकहो थाना अमलाई का निवासी ने कलेक्टर को शिकायत पत्र में बताया कि मेरे कब्जा दखल की भूमि मकान के नीचे से ही बगल में कालरी द्वारा कोल उत्खनन किया जा चुका है, जिस कारण से प्रार्थी मकान में कई जगह दरारें आ गई हैं, ब्लास्टिंग के कारण घर गिरने की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। कोयला निकाल लिए जाने के कारण प्रार्थी के घर के बगल से खाईनुमा जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई है, जिससे जानमाल का खतरा आए दिन बना रहता है। आवागमन भी अवरुद्ध हो चुका है, उक्त कारणों से प्रार्थी अपने कब्जे की भूमि पर निवास करने हेतु असुरक्षित हो चुका है, निसार ने आरोप लगाया है कि कालरी प्रबंधक मेरे कब्जे दखल की भूमि सहित मकान के बदले में उचित मुआवजा देकर अन्यंत्र जगह भूमि देकर विस्थापित करने की मांग की है। जिससे मेरा और मेरे परिवार का भरण पोषण होता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed