रेस्टोरेंट का बहाना बनाकर ऑलिव एवं NH 7 मे अवैध रूप से परोस जा रहा था गैरकानूनी हुक्का,जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त दबिश

रेस्टोरेंट का बहाना बनाकर ऑलिव एवं NH 7 मे अवैध रूप से परोस जा रहा था गैरकानूनी हुक्का,जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त दबिश
कटनी।। शहर के बरगवां क्षेत्र स्थित ऑलिव रेस्टोरेंट एवं कलेक्ट्रेट के सामने NH7 में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी ने बीती रात दबिश दी। छापेमारी के दौरान सयुक्त टीम ने मौके से कई हुक्के, फ्लेवर, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। प्रशासन कों इनपुट मिला था कि उक्त स्थानों पर बिना अनुमति के हुक्का बार चलाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और आबकारी के दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संचालक योगेश रावलानी पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की गईं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह हुक्का बार पिछले कई महीनों से संचालित हो रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इसमें नाबालिगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। पुलिस ने मौके से अधिक की तादात में हुक्का चिलम, पाइप, सील बंद फ्लेवर पैकेट, खुले फ्लेवर पैकेट और अन्य सामग्री जब्त की। आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं होनें की जानकारी है। संयुक्त छापेमार कार्रवाई को गुरुवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अंजाम दिया गया। जिस पर तहसीलदार अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, आकाशदीप नामदेव,आबकारी सहित पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही।
यह होंगी कार्यवाही
लाइसेंस न होने पर धूम्रपान अधिनियम (COTPA) के अंतर्गत मुकदमा एवं धारा 144/272 आदि का भी उपयोग कर जांच की जाएगी। इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि पुलिस और जिला प्रशासन गैरकानूनी हुक्का पार्लरों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। ऐसे ऑपरेशन यह संदेश देते हैं कि रेस्तरां, कैफे या अन्य माहौल का पर्दा डालकर संचालित हुक्का बारों पर अब आसानी से नजर नहीं बच सकेगी।
SDM प्रदीप मिश्रा का कहना है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में भी ऐसे स्थलों पर निगरानी रखी जाएगी। अवैध हुक्का बार की शिकायत पर राजस्व, आबकारी सहित कटनी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमार करते हुए योगेश रावलानी के रेस्टोरेंट ऑलिव में दबिश देकर अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार से जुड़ी सभी सामग्री को जब्त किया गया है। रेस्टोरेंट संचालक पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा एन एच 7 के विरुद्ध भी कार्रवाई की गईं…