मानपुर में अवैध शराब का साम्राज्य, विभागीय चुप्पी से फल-फूल रहा गोरखधंधा
गांव-गांव में ठीहे, खुलेआम बिक रही शराबकार्रवाई के बजाय संरक्षण का आरोप, पुलिस कर रही आबकारी का काम
(जय प्रकाश शर्मा)
उमरिया। जिले के मानपुर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। शराब ठेकेदारों और उनके गुर्गों द्वारा गांव-गांव में सप्लाई कराई जा रही शराब ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। आलम यह है कि हर गांव में दो से तीन अवैध ठीहे संचालित हैं, जहां बिना किसी डर के शराब उपलब्ध कराई जा रही है।
विभागीय संरक्षण का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि आबकारी विभाग की चुप्पी इस गोरखधंधे को बढ़ावा दे रही है। मानपुर सहित गोवर्दे, खिचकिडी, सिगुड़ी, दुलहरा, कछौहा, कठार, बिजौरी, रक्सा, सेमरा, पटेहरा, भडारी, बलहौड, लखनौटी, छपडौर, कुठुलिया, मढ़उ, मझखेता, मझौली, पनपथा जैसे दर्जनों गांवों में शराब के अवैध ठीहे चल रहे हैं। यहां तक कि बिना पंजीयन के अहाते भी संचालित किए जा रहे हैं, जहां दिनदहाड़े शराब पिलाई जाती है और आए दिन झगड़े-मारपीट की घटनाएं होती हैं।
पुलिस संभाल रही आबकारी का काम
अवैध शराब बिक्री से गांवों में विवाद, गाली-गलौज और अपराध बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग मौन साधे बैठा है, जबकि मजबूरी में स्थानीय पुलिस ही छोटी-मोटी कार्रवाई कर रही है।
बढ़ती परेशानी, उठी मांग
ग्रामीणों ने उमरिया जिले के कलेक्टर धर्णेन्द्र कुमार जैन और आबकारी विभाग से मांग की है कि अवैध शराब बिक्री पर तुरंत शिकंजा कसा जाए, ताकि आए दिन होने वाले विवाद और अपराधों पर रोक लग सके।
इनका कहना है….
आपके द्वारा जानकारी दी गई है, हम निश्चित ही कार्यवाही करेंगे।
दिनकर सिंह तिवारी
आबकारी निरीक्षक,मानपुर